कोर्ट ने दिए दिव्यांग नाबालिग बच्ची का गर्भपात कराने के आदेश, DNA से आरोपी तक पहुंचेगी पुलिस

Saturday, Feb 18, 2023-05:07 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के अनुभूति सेवा संस्थान में पिछले दिनों नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और 6 माह का गर्भ होने के बाद मिली जानकारी पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर थी। साथ ही इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वही हाईकोर्ट ने मानसिक रूप से विक्षित बच्ची का गर्भपात कराने के आदेश दिए है।

PunjabKesari

दरसअल पीड़ित बच्ची के परिजनों ने हाईकोर्ट अधिकवक्ता अभिषेख पांडे से मुलाकात कर एक याचिका हाईकोर्ट में लगाई थी जिसमें नाबालिग विक्षिप्त बच्ची को कुछ हफ़्तों का गर्भ को गिराने की मांग रखी थी। जिसको लेकर अधिवक्ता अभिजीत पांडे द्वारा पूरा मामला हाईकोर्ट के संज्ञान में लाया गया था। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए हाई कोर्ट ने 14 फरवरी को मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच के आदेश दिए थे।

PunjabKesari

जहां जांच करने के बाद हाईकोर्ट में कल सुनवाई करने के बाद जस्टिस द्वारा विक्षिप्त बच्ची के गर्भपात के आदेश दिए है। इसी के साथ डीएनए सैंपल  को पिकअप करने के निर्देश दिए गए हैं। वही अधिवक्ता अभिजीत पांडे ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलवाने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News