चचेरे भाई-बहन का पेड़ से लटका मिला शव, गांव में फैली सनसनी

Friday, Jul 03, 2020-04:46 PM (IST)

टीकमगढ़(गणेश विश्वकर्मा): टीकमगढ़ जिले के तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम अजोखर में युवक- युवती के शव पेड़ से लटकते मिले जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक चचेरे भाई बहन है। हालांकि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, अजोखर में के युवक युवती ने पेड़ से दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। घटना अजोखर के पास करोला हार की बताई जा रही है। मृतक लड़का विजेंद्र रैकवार (23 वर्ष )पिता लीलाधर रैकवार कोटरा उत्तर प्रदेश का और लड़की कुसुम रैकवार (उम्र 17) ग्राम अजोखर की रहने वाली है। पलेरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस का कहना है रिश्ते में दोनों चचेरे भाई-बहन का रिश्ता है पुलिस ने बताया कि देर रात की घटना है थाना प्रभारी द्वारा बताया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News