सावधान: अब घर के बाहर गाय बांधने पर लगेगा 5 हजार तक का जुर्माना

9/10/2019 12:34:16 PM

उज्जैन: अब घर के बाहर गाय बांधने पर भी जुर्माना लगेगा। यह कदम उज्जैन शहर में बढ़ रही आवारा मवेशियों की समस्या के स्थाई समाधान के लिए उठाया गया है। उज्जैन नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि अब सड़क पर घूमती, बैठी हुई या घर के बाहर बंधी गाय दिखाई देने पर नगर निगम का अमला एक से पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा सकता है।

PunjabKesari

कमिश्नर प्रतिभा पाल ने सोमवार को इस संबंध में निगम अधिकारियों से भी चर्चा की। कमिश्नर के अनुसार, निगम के आवारा मवेशी पकड़ो गैंग के अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी यह निर्देश दिए हैं कि आवारा मवेशी, गाय सड़क पर घूमते, बैठे, घर के बाहर बंधी या बैठी होने पर सीधे जुर्माने की कार्रवाई करें। पहले एक हजार रुपए का जुर्माना लगाएं। इसके बाद भी पशुपालक न माने तो दूसरी बार पांच हजार रुपए जुर्माना लगाएं।

PunjabKesari

जुर्माने का प्रावधान तब तक लागू रहेगा जब तक कि सड़कों पर अवारा मवेशियों की संख्या न के बराबर न हो जाए। इसके साथ ही गोबर या गंदगी पाई जाने पर भी जुर्माना लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News