महिला क्रिकेटर नुजहत का टी-20 मुकाबले के लिए चयन, वूमेन वर्ल्ड कप टीम का रह चुकी हैं हिस्सा
Sunday, Feb 28, 2021-08:11 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन का दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले T-20 मुकाबले के लिए टीम में चयन हुआ है।
चयन की सूचना जैसे ही सिंगरौली पहुंची सिंगरौली जिले समेत क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। नुजहत के स्थानीय कोच सहित सभी क्रिकेट खिलाड़ी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
मार्च महीने की 24 तारीख से साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का T-20 मुकाबला शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले के लिए सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन का भी चयन हुआ है। नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कई बार हिस्सा रह चुकी हैं।
इससे पहले नुजहत परवीन वूमेन वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुकी हैं। एक बार फिर साउथ अफ्रीका के साथ होने जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच में उनका सलेक्शन हुआ है। नुजहत के पिता भारत की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल में कर्मचारी हैं।
नुजहत सिंगरौली में जन्मी और यहीं पली बढ़ी हैं। नुजहत ना सिर्फ इस टूअर में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगी बल्कि बेहतर प्रदर्शन कर सिंगरौली समेत पूरे देश का नाम रोशन करेंगी।