Indore News : क्राइम ब्रांच ने 50 लाख रु. की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Friday, Nov 15, 2024-06:54 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑपरेशन ईगल क्लॉज के तहत क्राइम ब्रांच लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर 50 लाख रुपए की MD ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ़्तार किया है।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर का है। जहां क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि दो संदिग्ध युवक जिनके पास अवैध मादक पदार्थ है वह तस्करी के लिए आए हुए हैं। क्राइम ब्रांच ने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी और 2 व्यक्तियों को पकड़ा जिन्होंने अपने नाम रोशन और राजू बताए। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 105 ग्राम MD ड्रग्स कीमत पचास लाख रुपये बरामद की है।
पुलिस ने दोनों को तुरंत मौके पर ही गिरफ़्तार किया पुलिस अब दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच डीसीपी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर 2 व्यक्तियों को 50 लाख रुपया की MD ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।