जनपद पंचायत ऑफिस पर क्राइम ब्रांच की रेड, जुआ खेलते शासकिय कर्मी गिरफ्तार, ग्वालियर से भोपाल तक हड़कंप

Wednesday, Aug 10, 2022-12:41 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): क्राइम ब्रांच द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पर छापामार कार्रवाई कर जनपद पंचायत ऑफिस के पास चल रहे जुए के एक बड़े फल पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने यहां से 9 से अधिक जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा है। पुलिस कार्रवाई से यहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई जुआरी भागते हुए नजर आए पकड़े गए ज्यादातर आरोपी शासकीय कर्मचारी हैं। ऐसे में ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 22000 नकदी, तीन मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस मुरार और गोले का मंदिर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को पिछले लंबे समय से पंचायत कार्यालय के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News