डैम में नहाने गए दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने किया हमला, फिर हुआ क्या? देखें Video

Tuesday, Jun 09, 2020-05:40 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में डैम में नहाने गए दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। गनिमत यह रही कि एक दोस्त ने खुद की जान जोखिम में डाल कर दूसरे दोस्त की जान बचा ली। दरअसल यह मामला भोपाल के कलियासोत डेम मे नहाने गए दो दोस्तों का है। गर्मी से राहत के लिए मस्ती में नहा रहे दो दोस्तों में से एक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। लेकिन दूसरे दोस्त ने भागने की बजाय मगरमच्छ से डटकर मुकाबला किया। पहले दोस्त को बचाया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर पुलिस लाइन के दो युवक अमित यादव और गजेंद्र यादव कलियासोत डैम पर नहाने गए। वे बड़े आराम से नहा रहे थे कि अचानक अमित जाटव पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। गजेंद्र अपने दोस्त को खतरे में देख मगरमच्छ पर टूट पड़े, दोनों में डटकर मुकाबला हुआ। काफी जद्दोजहद के बाद गजेंद्र ने अमित को मगर के चुंगल से छुड़ाया और घायल अवस्था में शारदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News