...जब शिकारी खुद ही बन गया शिकार, फिर जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था, जानिए पूरा मामला
Thursday, Jun 25, 2020-04:51 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल में एक बार फिर से मगरमच्छ का हमला हुआ है, और इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है । दरअसल कलियासोत डैम में देर रात मछली पकड़ रहे एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला किया और उसे नदी की गहराई तक ले गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर होमगार्ड, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कलियासोत डैम पर पहुंची और रेस्क्यू कर मृतक प्रताप सिंह की लाश को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है मृतक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का रहने वाला है और यहां चौकीदारी का काम करता था। भोपाल में मगरमच्छ के हमले का यह दूसरा मामला है, कुछ दिनों पहले इसी डैम पर मगरमच्छ ने हमला किया था जिसमें युवक के पैर में गंभीर चोट आई थी और अब हुए हमले में एक युवक की जान चली गई है। कलेक्टर ने इन इलाकों में धारा 144 भी लगाई है, बावजूद यहां पर मछुआरों और असामाजिक तत्वों के अलावा सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
दबंगों की धमकी से परेशान हुआ किसान, कलेक्ट्रेट में कहा - सुनवाई नहीं हुई तो परिवार सहित दे दूंगा जान
