ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए बाघ के दो शावकों की इलाज के दौरान मौत
Wednesday, Jul 31, 2024-08:04 PM (IST)
सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दो सप्ताह पहले ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए बाघ के दो शावकों की भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उद्यान के अधिकारी ने बताया कि घायल होने के बाद से ही एक शावक ने खाना-पीना छोड़ दिया था, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई जबकि दूसरे शावक ने बुधवार को दम तोड़ दिया। बाघ शावकों को 17 जुलाई को पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) द्वारा चलाई जा रही एक विशेष एकल कोच ट्रेन से भोपाल लाया गया।
अधिकारी ने बताया कि 14 और 15 जुलाई की दरमियानी रात भोपाल से 70 किलोमीटर दूर स्थित वन क्षेत्र में एक ट्रेन की चपेट में आने से तीन शावक घायल पाए गए थे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल शावकों को इलाज के लिए वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के बचाव केंद्र लाया गया।
17 जुलाई को पशु चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा दल के सदस्यों ने दो बाघ शावकों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच और एक्स-रे किया। अन्य विशेषज्ञों के परामर्श से वन विहार के चिकित्सकों ने शावकों का उपचार किया। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृत शावकों का राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंगलवार और बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।