जमीनी विवाद में दबंगों ने दलित महिला को जिंदा जलाया, मौत

Tuesday, Jul 23, 2019-12:00 PM (IST)

सतना: सतना जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दंबगों ने जमीनी विवाद में एक दलित महिला की पहले जमकर पिटाई की बाद में मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जला दिया। मामला सतना की नागौद तहसील के दूर दराज गांव गिनजारा का है। जलाई गई महिला 90 फिसदी झुलस चुकी थी। यहां जख्मों की ताव न सहते हुए जिला अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

मृतिका द्वारा पुलिस को दिए बयानों के अनुसार, राधा ने बताया था कि गांव के दबंगों द्वारा उसके खेत की बाड़ी उखाड़ी जा रही थी, जिसे वो रोकने के लिए गई थी। इस पर दबंगों ने उसे पीटकर लहुलूहान कर दिया और फिर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जिनमें मुन्नू उपाध्याय भैया उपाध्याय समेत 6 दबंगों के नाम राधा ने बताए हैं।

PunjabKesari

हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद सतना पुलिस और तहसीलदार अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने तो महिला का बयान दर्ज कर लिया, लेकिन तहसीलदार साहब डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे थे। लेकिन डॉक्टर के आने पर तहसीलदार जैसे ही बयान लेने गए, तो राधा ने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News