अति वर्षा से फसलें बर्बाद, मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे किसान

Tuesday, Dec 24, 2024-02:11 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : तीन महीने पहले हुई अति वर्षा के कारण डबरा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं। प्रशासन ने कुछ गांवों का सर्वे कर मुआवजा राशि वितरित कर दी, लेकिन गोबरा, सेतौल, देवरा, और जावल गांव के किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला।

PunjabKesari

किसानों ने अपनी समस्या को लेकर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी और तहसीलदार विनीत गोयल को कई बार आवेदन दिए हैं। बावजूद इसके, उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने बताया कि कुछ को 50,000 रुपए तक का मुआवजा मिला है, लेकिन जिनका नुकसान इससे अधिक हुआ है, वे अब भी राहत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

PunjabKesari

आज डबरा तहसील परिसर में आयोजित जनसुनवाई में किसानों ने एक बार फिर अपनी समस्याएं उठाईं और मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News