MP अजब है.. जीवित व्यक्ति को शासकीय कागजों में कर दिया मृत घोषित, खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर की खा रहा ठोकर

Sunday, Dec 15, 2024-11:56 AM (IST)

बड़वानी। (संदीप कुशवाह): मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल जनपद क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के ग्राम कालाअंबा निवासी सुखलाल बर्डे इन दिनों अपने साथियों के साथ शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। वजह है सुखलाल स्वयं को जिंदा साबित करना चाहता है। सुखलाल के साथी व पूर्व उपसरपंच तुलसीराम बताते हैं कि वह अपने साथी सुखलाल बर्डे के साथ एसडीम ऑफिस आए क्योंकि दो माह पूर्व जब सुखलाल बर्डे पीएम सम्मान निधि का पैसा निकालने गए तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके खाते में पैसे आना बंद हो गए है। 

PunjabKesariजब सुखलाल ने इसका पता लगाया तो मालूम हुआ की शासकीय कागजों में उनकी तो मृत्यु हो चुकी है इसलिए पीएम सम्मन निधि का पैसा उन्हें(सुखलाल) को नहीं मिल पा रहा है। तब से लेकर आज तक हम शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और पुनः सुखलाल बर्डे को शासकीय दस्तावेजों में जीवित साबित करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि सुखलाल बर्डे को पुनः शासकीय योजना का लाभ मिल सके वहीं इस संबंध में तहसीलदार पानसेमल से फ़ोन पर चर्चा की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है त्रुटि कहां हुई है इसकी जांच करवाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News