रायसेन में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने छात्रावास की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Wednesday, Dec 11, 2024-07:34 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को दोपहर छात्रावास की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्रों ने ज्ञापन दिया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अश्वनी पटेल के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में नियमित रूप से अध्ययन विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र से आने में असमर्थता  रहती है।

PunjabKesariजिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसीलिए महोदय आपके संज्ञान में यह है कि पॉलिटेक्निक कोर्सेस में 70% उपस्थिति आवश्यक होती है। लेकिन कॉलेज का छात्रावास ना होने की स्थिति में उपस्थिती होने में परेशानी आ रही है। छात्रावास नहीं होने के कारण कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी कक्षा में जाने से वंचित रह जाते हैं। वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में यह बात चिंताजनक है। अतः प्रशासन से यह मांग है कि छात्र हित का ध्यान में रखते हुए कॉलेज में छात्रावास को स्थान दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News