डबरा : फुटपाथ पर शिवलिंग...पुजारी ने विवाद के बाद मंदिर से निकाला बाहर

Wednesday, Sep 11, 2024-02:31 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : कुछ साल पूर्व चले अतिक्रमण में बने मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था जिसके बाद मूर्तियों को अंदर एक कमरे में स्थापित किया गया था जहां पर पारिवारिक विवाद के चलते आज यह स्थिति बन गई है कि परिवार के मुखिया कल्लू पंडित ने भगवान शिव को अब उनके परिवार से अलग कर बाहर फुटपाथ पर बैठा दिया है जबकि शिवजी का परिवार अंदर ही कमरे में बंद है। वहीं पर से भक्त मौके पर पहुंचे तो पुजारी बात करने को तैयार नहीं है और ना ही दूसरी जगह स्थापित करने के लिए तैयार है जबकि इससे भक्तों का कहना है कि यदि इसके द्वारा पूजा पाठ नहीं हो पा रही है तो हम शिवजी को और उनके परिवार को किसी दूसरी जगह विधि विधान के साथ स्थापित कर देते हैं। परंतु उसके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को अंदर घुसने दिया जा रहा है।

PunjabKesari

वहीं भक्तों ने सबसे अनुरोध किया है कि भगवान भोलेनाथ को एक अच्छे स्थान पर स्थापित कर विधि विधान से पूजा पाठ कर उन्हें स्थापित करें क्योंकि इस समय भोलेनाथ बाहर फुटपाथ पर बैठे हैं।

PunjabKesari

दरअसल मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सुभासगंज क्षेत्र स्थित सिंधी मार्केट के पास का है। जहां प्राचीन काल से एक संबंध बना हुआ था जिसे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के दौरान तोड़ दिया गया था जिसके बाद मूर्तियों को निवासरत घर में ही स्थापित कर दी गई थी। इसके बाद अब स्थिति यह बन गई है कि शिवजी को फुटपाथ पर बिठा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News