डबरा : फुटपाथ पर शिवलिंग...पुजारी ने विवाद के बाद मंदिर से निकाला बाहर
Wednesday, Sep 11, 2024-02:31 PM (IST)
डबरा (भरत रावत) : कुछ साल पूर्व चले अतिक्रमण में बने मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था जिसके बाद मूर्तियों को अंदर एक कमरे में स्थापित किया गया था जहां पर पारिवारिक विवाद के चलते आज यह स्थिति बन गई है कि परिवार के मुखिया कल्लू पंडित ने भगवान शिव को अब उनके परिवार से अलग कर बाहर फुटपाथ पर बैठा दिया है जबकि शिवजी का परिवार अंदर ही कमरे में बंद है। वहीं पर से भक्त मौके पर पहुंचे तो पुजारी बात करने को तैयार नहीं है और ना ही दूसरी जगह स्थापित करने के लिए तैयार है जबकि इससे भक्तों का कहना है कि यदि इसके द्वारा पूजा पाठ नहीं हो पा रही है तो हम शिवजी को और उनके परिवार को किसी दूसरी जगह विधि विधान के साथ स्थापित कर देते हैं। परंतु उसके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को अंदर घुसने दिया जा रहा है।
वहीं भक्तों ने सबसे अनुरोध किया है कि भगवान भोलेनाथ को एक अच्छे स्थान पर स्थापित कर विधि विधान से पूजा पाठ कर उन्हें स्थापित करें क्योंकि इस समय भोलेनाथ बाहर फुटपाथ पर बैठे हैं।
दरअसल मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सुभासगंज क्षेत्र स्थित सिंधी मार्केट के पास का है। जहां प्राचीन काल से एक संबंध बना हुआ था जिसे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के दौरान तोड़ दिया गया था जिसके बाद मूर्तियों को निवासरत घर में ही स्थापित कर दी गई थी। इसके बाद अब स्थिति यह बन गई है कि शिवजी को फुटपाथ पर बिठा दिया है।