Dabra: टेकनपुर पुलिस ने पकड़ा स्क्रैप से भरा ट्रक, साढ़े 400000 रु. की GST की चोरी का अंदेशा
Friday, Mar 03, 2023-06:55 PM (IST)

डबरा(भरत रावत): टेकनपुर पुलिस ने स्क्रैप से भरे एक ट्रक को ग्वालियर झांसी हाईवे पर भरतरी पुल के पास से पकड़ा है। ट्रक पर स्क्रैप संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं थे जिसके चलते GST विभाग को कार्यवाही के लिए बुलाया गया है। दरअसल, टेकनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र लोधी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली तो उन्होंने भरतरी पुल के पास चेकिंग पॉइंट लगाया तो एक ट्रक आता हुआ दिखा जिस पर नंबर नहीं डला था। मामला संदिग्ध लगा तो ट्रक की चेकिंग की गई तो देखा कि उसमें स्क्रैप भरा हुआ था। पुलिस को देखकर ड्राइवर मौके से भाग गया पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर टेकनपुर चौकी में रखवा दिया है। साथ ही मामले में कोई भी दस्तावेज नहीं होने के कारण तत्काल पुलिस ने इसकी सूचना जीएसटी विभाग को दी तो मौके पर पहुंची जीएसटी टीम ने स्क्रैप का पंचनामा बनाते हुए जुर्माना लगाने की कार्यवाही की है फ़िललाल दस्तावेज तैयार हो रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है उसके अनुसार लगभग साढ़े 400000 रुपए की जीएसटी चोरी इस ट्रक में की गई है।
भरतरी पर है सरिया फैक्ट्री
यहां सबसे मुख्य बात यह है कि ग्राम भरतरी पर सरिया फैक्ट्री है जिसमें स्क्रैप गला कर सरिया बनाया जाता है। आज भी जो ट्रक पकड़ा है वह फैक्ट्री में ही खाली होने जा रहा था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री में कितने वाहन होंगे जो बिना जीएसटी के पहुंचते होंगे पुलिस को और जीएसटी विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि होने से बचाया जा सके।