कभी भी टूट सकता है भारूडपुरा का डेम, आई बड़ी बड़ी दरारें, कई गांवों को खाली करने के निर्देश
Friday, Aug 12, 2022-12:25 PM (IST)

खरगोन: धार जिले भारूडपुरा में स्थित डेम से पानी सीपेज होने के बाद खरगोन जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके के लिए रवाना हुए। एसपी के मुताबिक खरगोन जिले के पांच से छह गांव खाली कराए जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। खतरे और सुरक्षा को देखते हुए काकड़दा, बड़वी, मेलखेड़ी, काकरिया, मिर्जापुर,जलकोटा गांव प्रभावित हो सकते है। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया है। मौके पर मंडलेश्वर एसडीएम सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।