अच्छे नंबरों में पास कराने के बदले शिक्षक ने छात्रा के पिता से मांगी 5 हजार रु., लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Friday, Mar 03, 2023-06:39 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती) : दमोह में सागर लोकायुक्त ने एक शिक्षक को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक घनश्याम अहिरवार एक छात्रा को अच्छे नंबरों में पास कराने की एवज में परिजनों से 5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। सागर लोकायुक्त ने शिक्षक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
दमोह जिले के देवलाई गांव निवासी रामू रैकवार से उनकी बेटी को अच्छे नंबरों में पास कराने और परीक्षा में सहयोग करने की एवज में शिक्षक ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जिसके बाद रामू रैकवार ने लोकायुक्त पुलिस सागर से शिकायत की। आज आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवार, अध्यापक (माध्यमिक शाला शिक्षक), शा उ मा वि नरसिंहगढ़ को नरसिंहगढ़ के सीतानगर तिराहा पर रंगे हाथों लोकायुक्त सागर टीम ने पकड़ा है।