गणेश झांकी को लेकर बैरागी और कुर्मी समाज के गुटों खतरनाक झड़प, 3 घायल! इलाके में तनाव

Sunday, Sep 07, 2025-03:16 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव):रायसेन से एक तनाव वाली खबर निकलकर सामने आई है।गणेश झांकी को लेकर दो समाजों में झड़प हुई है जिसको लेकर माहौल काफी गरमा गया है। थाना कोतवाली के बनगवा गांव में कुर्मी और बैरागी समाज के दो गुटों के बीच हुई झड़प में तीन लोग घायल हो गए। घटना  शुक्रवार रात से शनिवार सुबह के बीच पेश आई है।

जानकारी के मुताबिक बैरागी समाज के लोग श्री गणेश झांकी में आकर विवाद कर रहे थे। कुर्मी समाज के लोगों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ और विवाद बढ़ गया।

PunjabKesari

बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया लेकिन शनिवार सुबह फिर विवाद शुरू हो गया। बैरागी समाज के युवकों ने कुर्मी समाज के युवकों अनिकेत गौर, प्रमोद पटेल और संदीप गौर पर डंडों से हमला कर दिया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया । लिहाजा घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

इस वारदात के बाद कुर्मी समाज के लोग पहले थाना कोतवाली और फिर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। महिलाओं ने बैरागी समाज के युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने बैरागी समाज के सात लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।  हालांकि  सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News