तेज हवा और बारिश से मकान पर गिरा पेड़, सो रहे दो लोग हुए जख्मी
Friday, Jun 28, 2024-12:34 PM (IST)
दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना) : छत्तीसगढ़ में यहां मानसून ने एंट्री करके लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं तेज हवाओं और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मामला दंतेवाड़ा के बैलाडीला लौह नगरी किरंदुल का है यहां तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण शुक्रवार सुबह रिंग रोड नंबर 04 कोडेनार ग्राम पंचायत में लेन दास के घर के ऊपर पेड़ गिर गया। घटना के वक़्त सारा परिवार घर के अंदर ही सो रहा था।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की है। जब घर के ऊपर पेड़ गिरने से 60 वर्षीय लेन दास के कमर में काफी चोट आईं एवं उनकी 28 वर्षीय पुत्री दंतेश्वरी को मामूली चोट आई तथा घर की एडवेस्टर सीट टूट गई एवं घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लेन दास को काफ़ी चोट आने के वजह से उन्हें एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जहां उनका ईलाज जारी हैं। मौके पर पटवारी पुलक देवनाथ पहुंचे। उन्होंने बताया घटना स्थल का मुआयना कर प्रकरण तहसील कार्यालय भेजा जाएगा। फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर है।