कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन हुआ सख्त, अस्पताल संचालकों को जारी किए निर्देश

2/24/2021 6:59:19 PM

इंदौर (गौरव कंछल): प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एक बार फिर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की और दिशा निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें बेड की संख्या बढ़ाने को कहा।

वहीं, अस्पताल में आईसीयू के साथ-साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में प्रशासन एहतियात के तौर पर कदम उठा रहा है। संक्रमण को रोकने और तुरंत इलाज को लेकर कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।  c


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News