ASI पर घर में काम करने वाली महिला ने लगाए आरोप, बोलीं- पगार बढ़ाने का लालच दिया, मना किया तो जबरदस्ती की...
Thursday, Dec 18, 2025-06:40 PM (IST)
हरदा (राकेश खरका) : मध्य प्रदेश के हरदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक एएसआई ने घर में काम करने वाली महिला ने एएसआई पर जबरदस्ती के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यातायात थाने में पदस्थ एएसआई पर रेप का मामला दर्ज हुआ है। एएसआई के घर काम करने वाली महिला ने उस पर रेप के आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक, लगभग 2 वर्ष से वह एएसआई के घर झाड़ू पोछा का कार्य करती थी। बुधवार देर रात में थाना सिविल लाइन हरदा 42 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16/12/25 को दिन 3:00 बजे यातायात थाने में पदस्थ सुरेन्द्र मालवीय निवासी अन्नापुरा मोहल्ला हरदा द्वारा पगार बढ़ाने व हमेशा काम पर रखने की बाते कह कर शारीरिक संबंध बनाए।

इसका विरोध करने पर एएसआई ने उसे जाति सूचक शब्दों के साथ जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने सिविल थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरु की है।

