भोपाल के एक फ्लैट में मिले भाई बहन के शव, सुसाइड नोट में लिखा - जीने का मन नहीं होता..
Saturday, Aug 03, 2024-08:11 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में शनिवार को एक फ्लैट में युवक और उसकी दिव्यांग बहन का शव मिला है। युवक का शव फंदे पर तो बहन का शव किचन में जमीन पर पड़ा हुआ था। पिता ने शव देख तो पुलिस को तत्काल सूचना दी बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन मां की मौत के बाद डिप्रेशन में थे। हालांकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले बहन का मर्डर किया फिर सुसाइड कर लिया, पुलिस अभी हर एंगल पर जांच कर रही है। घटना क्वालिटी होम कॉलोनी की है।
पंकज नाम का युवक अपने बुजुर्ग पिता और दिव्यांग बहन सुनीता के साथ रहता था, सुनीता पैर से दिव्यांग थी पंकज आर्टिस्ट था एक महीने पहले पंकज और सुनीता की मां का निधन बीमारी के कारण हो गया था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है की मां की मौत के बाद से दुखी हूं जिंदगी जीने का मन नहीं है परेशान हो चुका हूं,अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं।
कोलार थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी जांच में खुलासा हुआ है कि पंकज विवाहित था शादी के बाद उसकी पत्नी से तलाक हो गया था। वह क्वालिटी होम स्थित फ्लैट में अपने पिता एमपी मालवीय बहन सुनीता मालवीय के साथ रहता था।