उमरिया में तालाब में डूबे युवक का मिला शव ,तीन दिन पहले गया था नहाने

Friday, Sep 13, 2024-03:39 PM (IST)

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आने वाले चंदिया थाना क्षेत्र में तालाब में डूबे एक युवक का शव तीन दिन बाद मिला है, चंदिया थाना के नरवार नवीन के रहने वाले लाला कोल बुधवार को तालाब में नहाने के लिए गया था और डूब गया जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी गुरुवार को एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया एसडीईआरएफ की टीम तालाब में युवक की सर्चिंग कर रही थी।

PunjabKesariशुक्रवार को सुबह युवक का शव मिल गया है। एसडीईआरएफ के कमांडेंट राहुल साहू से मिली जानकारी के अनुसार 6 सदस्य टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया और शुक्रवार को युवक का शव मिल गया, वहीं चंदिया थाना पुलिस का कहना है कि युवक का शव मिल गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News