युवक ने दोस्त को मैसेज भेज लिखा मुझे बचा ले मैं मर रहा हूं, पुलिस पहुंची तो पंखे पर मिला शव

Friday, Jan 10, 2025-11:06 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी निवासी एक युवक ने सनावद के एक निजी होटल में गलत कदम उठा लिया। इससे पहले उक्त युवक ने अपने एक दोस्त को मैसेज भेजकर सूचना दी और कहा कि आकर मुझे बचा लो। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनिट पर किए गए मैसेज के बाद उसके दोस्तों ने वहीं से उसके परिवार के लोगों और सनावद थाने पर सूचना दी। पुलिस जब होटल में पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक का नाम रूपेश उर्फ मोनू पिता संतोष राठौर है जो मूंदी का निवासी है। 

सनावद थाने से एएसआई बीएस जमरे और चंपालाल सोलंकी मौके पर पहुंचे थे, युवक जिस कमरे में था, वहां का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो युवक मृत हो चुका था। कुछ देर में उसके दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंचे। और उन्होंने मृतक द्वारा घटना से पहले भेजे गए मैसेज के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 

PunjabKesariपरिवार के बयान लेकर मामले की जांच कर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव लेकर परिजन शाम करीब 6,30 बजे मुंदी पहुचे, जहां बड़ी संख्या में रूपेश के दोस्त और रिश्तेदार, परिवार वाले भी पहुँचे थे। घटना को लेकर परिवार बालों का रो - रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News