सागर में झोपड़ी में महिला का 2 दिन पुराना मिला शव, फैली सनसनी
Wednesday, Oct 16, 2024-11:09 AM (IST)
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बंडा थाना क्षेत्र में बरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कंदवा में 2 दिन पुराना महिला का शव मिला है। आपको बता दें कि दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह झोपड़ी ग्वारीघाट मोहल्ला के पास बनी हुई है। मंगलवार को यहां पर लोगों को बदबू आई इसके बाद उनको शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई, झोपड़ी में जाकर देखा तो महिला का शव पड़ा था।
बंडा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान जमनी निवासी कंदवा के रूप में हुई है,एसडीओपी शिखा सोनी से मिली जानकारी के अनुसार महिला का शव दो दिन पुराना है। प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।