लिव इन में रह रही महिला का शव खून से लथपथ घर में मिला, प्रेमी पर हत्या की आशंका
Friday, Jan 20, 2023-05:42 PM (IST)

सूरजपुर (इमरान खान): सूरजपुर के कॉलेज रोड में एक महिला का संदिग्ध शव उसी के घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पूरा मामला नगर के कॉलेज रोड इलाके की है, जहां मृतिका फुलासो बाई उर्फ निशा एक युवक रतन देवांगन के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी, पड़ोसियों के अनुसार कल रात मृतिका और रतन के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था, सुबह जब पड़ोसी निशा का दरवाजा खुलवाने गए, तब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद शंका होने पर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। तब वहां निशा की लाश पड़ी हुई थी। मृतिका के शरीर पर तमाम चोट के निशान हैं। साथ ही घर के कई हिस्सों में खून के दाग भी पड़े हुए हैं, जिसके वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतका की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की सहायता लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं मृतका के साथ रिलेशनशिप में रहने वाला युवक फरार बताया जा रहा है, जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे उस युवक का हाथ हो सकता है, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसमें मौत के सही वजह का पता चल सके।