सोन भद्र नदी के पास मिला वृद्ध तेंदुए का शव

8/18/2019 12:30:48 PM

होशंगाबाद (गजेन्द्र राजपूत): सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सोनभद्र नदी के पास जलबिट क्र.387 में बड़ी और घनी के बीच एक वृद्ध तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। एसडीओ आर एस भदौरिया ने  प्रेस नोट में बताया कि संभवत यह पानी में बहकर कहीं अन्य जगह से आया है। इसकी मौत प्राकृतिक है क्योंकि उसके पंजे के नाखून और दांत घिसे हुए मिले हैं। जिससे संभावना है कि वह शिकार नहीं कर सकता था उसका पेट खाली था।

PunjabKesari

बरहाल एसटीआर ने शव का पीएम करा कर उसके सैंपल रख लिए हैं। मौत कैसे हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट में लगेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कई मौतें पूर्व मैं हो चुकी है। यहां टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणी के शिकार भी हुए हैं। जिसके चलते वन विभाग के आला अधिकारी सतर्क रहें और तेंदुए के शव का बारीकी से परीक्षण कराया गया है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी भी शव मिलने वाली जगह पर पहुंच गए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News