लॉक डाउन में मृत्युभोज का किया आयोजन, पुलिस ने किया मामला दर्ज

3/25/2020 11:24:56 AM

खरगोन(त्रिलोक रामनेकर): दुनिया में बुरी तरह से फैले कोरोना ने लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार तो अपनी तरफ से लगातार कोशिशें कर ही रही हैं लेकिन देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खरगोन जिले से सामने आया है। यहां गांव ऊन में मनीष गेंदालाल द्वारा सामूहिक मृत्यु भोज कराया जा रहा था। इसकी भनक जैसे ही प्रशासन को लगी ऊन पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

PunjabKesari
आपकों बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने बड़ी तेजी से सारी दुनिया को अपनी चपे़ट में ले लिया है। क्योंकि यह वायरस खांसी, जुकाम से शुरु होता है और एक दूसरे के संपर्क में आने से फैसला है। इसलिए दो से ज्यादा लोगों के इक्टठे होने पर रोक लगाई गई है। भारत में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 560 हो गई हैं और अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। इसके बढ़ते कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने सारे देश में 21 दिन का लॉक डाउन के आदेश दिए हैं। ताकि इस भयावह बीमारी से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News