सतना से रीवा लाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, अस्पताल के CMO ने की पुष्टि

Monday, May 04, 2020-07:58 PM (IST)

रीवा(भूपेंद्र शर्मा): रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आज सतना से रीवा लाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने की। वही अब मृतक का रीवा स्थित मुक्तिधाम में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

PunjabKesari

विगत दिनों अहमदाबाद से सतना अपने घर आये युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। तब पता चला कि युवक कोराना से संक्रमित है, जिसके बाद उसे सतना की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक होने के चलते उसे रीवा के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जहां आज दिनभर गंभीर हालत में उसका इलाज चलता रहा और देर शाम को उसकी मौत हो गई। जिसकी पुष्टि संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने की। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन सतना से रीवा के लिए रवाना हो चुके हैं तथा रीवा में ही मेडिकल टीम व प्रशासन की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News