सगाई की खुशियां मातम में बदली...ATM से पैसे निकलवाने गए दूल्हे के भाई की सड़क हादसे में मौत

Tuesday, Jan 06, 2026-08:48 PM (IST)

सारंगढ़ (धजा भारद्वाज) : पूरा परिवार खुशियों से झूम रहा था घर में खुशी का माहौल छाया हुआ था क्योंकि दिन ही खुशी का था, भाई की सगाई थी... लेकिन समय का पहिया ऐसा घुमा कि खुशियां मातम में बदल गई। सगाई के दिन ही भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। दर्दनाक हादसा छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में हुआ।

बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टुंडरी के मुख्य मार्ग पर स्कूटी पर सवार एक युवक को हाइवा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास कश्यप उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने गाड़ी लेकर भाग रहे आरोपी ट्रक चालक को टुंडरी बैरियर के पास दौड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

PunjabKesari

वही थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि टुंडरी गांव के मुख्य मार्ग पर रायगढ़ तरफ से शिवरीनारायण की ओर जा रही हाईवे क्रमांक CG 10 BS 9437 का चालक कुलदीप सिंह तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते स्कूटी वाहन क्रमांक CG 11 BP 2895 के चालक को ठोकर मार दी। घटना में खैरताल जिला जांजगीर चांपा निवासी विकास कश्यप की मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक अपने बड़े पापा के बेटे राकेश कश्यप के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने टुंडरी आया हुआ था। इस दौरान मृतक के पिता शिव कश्यप ने उसको एटीएम से पैसे निकालने भेजा था। इसी दौरान वह हाइवा वाहन की चपेट में आ गया। फिलहाल चालक कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही शव को बिलाईगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News