सीएम शिवराज सिंह चौहान को सदमा, ससुर घनश्यामदास मंसानी का निधन

Thursday, Nov 19, 2020-10:55 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): सीएम शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का बुधवार को निधन हो गया। 88 वर्षीय घनश्याम दास को तबीयत बिगड़ने के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। घनश्यामदास का अंतिम संस्कार उनके गृह जिला गोंदिया-महाराष्ट्र में आज दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। 

PunjabKesari

ससुर घनश्याम के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दु:ख प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत तिरुपति यात्रा पर और उन्हें बुधवार रात 11 बजे लौटना था लेकिन वे बुधवार रात साढ़े नौ बजे ही भोपाल पहुंच गए।

PunjabKesari
आपको बता दें कि सीएम की पत्नी साधना का माईका गोंदिया महाराष्ट्र में हैं उनके पिता घनश्यामदास मसानी का जन्म 15 नवम्बर 1932 को महाराष्ट्र के गोंदिया में ही हुआ था। वे कांग्रेस नेता संजयसिंह मसानी के पिता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय स्वयं सेवक एवं समाजसेवी थे। साधना सिंह चौहान की मां सुशीला देवी और 2 बहनें रेखा ठाकुर, कल्पना सिंह 2 भाई अरूण सिंह मसानी और संजय सिंह मसानी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News