अच्छी खबर: इंदौर में कोरोना मरीजों के मामलों में गिरावट, एक दिन में 7763 नए केस
Friday, Jan 28, 2022-03:20 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,763 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 10,016 लोगों ने रिकवर किया है. वर्तमान में एमपी का रिकवरी रेट 90.08% है. अब एक्टिव केस 67,945 रह गए हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. गुरुवार को 9,532 कोरोना संक्रमित मिले थे जो पिछले 24 घंटे के कोरोना संक्रमितों के आंकड़े से 1,769 केस कम हैं.
इंदौर में कोरोना मरीजों के मामलों में गिरावट
वहीं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। बात करें कल कि तो हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 1498 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 10368 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। साथ ही 8741 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 118 है। आज 2 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1418 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इंदौर में उपचार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17015 है। जबकि 2830 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।