कांग्रेस ज्वॉइन करने से पहले बोले दीपक जोशी,- मेरे पास ईमानदारी के अलावा कुछ और नहीं
Saturday, May 06, 2023-11:57 AM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरैशी): पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Kailash Joshi) के बेटे और बीजेपी नेता दीपक जोशी (deepak joshi) ने कांग्रेस ज्वाइन (congress join) करने का मन बना लिया है। वे देवास (dewas) से आज सुबह भोपाल के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक वे आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कुछ देर में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। वे देवास से अपने घर से समर्थको के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए। दीपक जोशी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी (Manoj Rajani) सहित कई कांग्रेसी भी उनके साथ रवाना हो गए।
मेरे पास ईमानदारी के अलावा और कुछ नहीं: दीपक जोशी
मीडिया से चर्चा के दौरान दीपक जोशी ने अपनी ही पार्टी के शासनकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा अब काफी भ्रष्टाचार हो गया है। बोले मेरे पास ईमानदारी के अलावा कुछ नहीं है, आज उसी ईमानदारी को लेकर कांग्रेस में जा रहा हूं। मैं बगैर किसी लालच के कांग्रेस में जा रहा हूं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को लेकर कहा कि शिवराज जी मुझे छोटा भाई माने तो माने, मैं उन्हें बड़ा भाई कदापि नहीं मानता हूं।