CAA और NRC के विरोध में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने गले में फांसी का फंदा डालकर किया प्रदर्शन
Sunday, Feb 02, 2020-03:00 PM (IST)

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकरियों ने सांकेतिक रूप से फांसी का फंदा गले में डालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चाहे जितनी भी गोलियां चला लो हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलकर कुर्बानियां दी हैं। हम भी मौत से डरने वाले नहीं है। सीएए और एनआरसी से आजादी के लिए फांसी पर झूलने तक को तैयार हैं।
प्रदर्शनकरियों ने कहा कि हम लोग देश की एकता और अखंडता को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज हमने फांसी के फंदे गले में डालकर सरकार को ये संदेश देने की कोशिश की हैं कि हमें मौत से न डराए। खंडवा में पिछले 12 दिनों से सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना दिया जा रहा हैं।