इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री, निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

Saturday, Jul 06, 2024-05:47 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी ): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पश्चिम क्षेत्र में मौजूद शासकीय जिला अस्पताल को तोड़कर नया और आधुनिक रूप देने का काम पिछले कई वर्षों से जारी है। लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस अस्पताल का काम काफी धीमी गति से चलने के साथ ही तय समय सीमा को भी पार कर चुका है।

शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन के काम और इसकी गुणवत्ता को देखा। मंत्री शुक्ला ने अधिकारियों और काम कर रहे ठेकदारों के साथ काफी समय तक बैठक कर चर्चा की और काम में देरी होने पर उन्हें फटकार भी लगाईं। 

PunjabKesariइस दौरान मंत्री शुक्ला ने अस्पताल के काम को पूरा करने और काम की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम का गठन किया है। इसके साथ ही 8 माह के भीतर इस काम को पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मौके पर कलेक्टर आशीष सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News