
रामदेव बाबा की भक्ति में रमा आगर, महाआरती में शामिल हुए हजारों भक्त
8/29/2022 6:31:25 PM

आगर मालवा(सय्यद जाफर हुसैन): आगर मालवा में लोक देवता रामदेव बाबा की दूज के अवसर पर आगर शहर के अलावा जिले भर में भक्त बाबा की भक्ति में रमे दिखाई दिए। जगह जगह भंडारे के साथ भक्तों ने महा आरती की। शहर में बंजार समाज ने तो ग्राम बापचा में यादव समाज ने बाबा का चल समारोह निकाला। इसके अलावा जिले भर में सर्व बंजारा समाज के द्वारा विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया।
यह चल समारोह आगर के छावनी नाके से प्रारम्भ हुआ जो नगर के छावनी झंडा चौक, रातोड़िया तालाब, नाना बाजार, सराफा बाजार, हाटपुरा, पुराना अस्पताल चौराहे, तहसील चौराहे से होते हुए आगर पुरानी कृषि उपज मंडी में पहुंचा। जहां इस समारोह का समापन किया जाएगा। चल समारोह में विभिन्न ग्राम से आई बाबा रामदेव की झांकिया शामिल हुई, डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरकते नजर आए।
बता दें कि मान्यता के अनुसार दूज के दिन ही राजस्थान में रामदेव का जन्म हुआ था। प्रतिवर्ष आगर शहर में बंजारा समाज तो ग्राम बापचा में यादव समाज द्वारा दूज के अवसर विशाल चल समारोह निकाला जाता है। जिसके बाद समाजनों के द्वारा महाआरती कर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
भारत की दो बेटियों ने बढ़ाया मान, बॉक्सिंग में गोल्ड मैडल जीत नीतू और स्वीटी ने किया देश का नाम रोशन

Recommended News

FPI ने मार्च में अबतक शेयरों में 7,200 करोड़ रुपए डाले

तेलंगाना : वरिष्ठ नेता डी श्रीनिवास की कांग्रेस में वापसी

Corona: देश में कोरोना वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार, 149 दिन बाद सामने आए इतने अधिक मामले

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज मोरहाबादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष करेगी सत्याग्रह