रामदेव बाबा की भक्ति में रमा आगर, महाआरती में शामिल हुए हजारों भक्त

8/29/2022 6:31:25 PM

आगर मालवा(सय्यद जाफर हुसैन): आगर मालवा में लोक देवता रामदेव बाबा की दूज के अवसर पर आगर शहर के अलावा जिले भर में भक्त बाबा की भक्ति में रमे दिखाई दिए। जगह जगह भंडारे के साथ भक्तों ने महा आरती की। शहर में बंजार समाज ने तो ग्राम बापचा में यादव समाज ने बाबा का चल समारोह निकाला। इसके अलावा जिले भर में सर्व बंजारा समाज के द्वारा विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया।

PunjabKesari

यह चल समारोह आगर के छावनी नाके से प्रारम्भ हुआ जो नगर के छावनी झंडा चौक, रातोड़िया तालाब, नाना बाजार, सराफा बाजार, हाटपुरा, पुराना अस्पताल चौराहे, तहसील चौराहे से होते हुए आगर पुरानी कृषि उपज मंडी में पहुंचा। जहां इस समारोह का समापन किया जाएगा। चल समारोह में विभिन्न ग्राम से आई बाबा रामदेव की झांकिया शामिल हुई, डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरकते नजर आए।

PunjabKesari


बता दें कि मान्यता के अनुसार दूज के दिन ही राजस्थान में रामदेव का जन्म हुआ था। प्रतिवर्ष आगर शहर में बंजारा समाज तो ग्राम बापचा में यादव समाज द्वारा दूज के अवसर विशाल चल समारोह निकाला जाता है। जिसके बाद समाजनों के द्वारा महाआरती कर भंडारे का आयोजन भी किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News