कम्प्यूटर ऑपरेटर से परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट, पकड़े जाने पर बोला- उसका 9 हजार वेतन 4 हजार लेकर मैं क्या करुंगा?
Wednesday, Dec 10, 2025-07:29 PM (IST)
देवास (एहेतेशाम कुरैशी): मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों की रिश्वत लेने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में देवास से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जिले के बागली में महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं।

राम प्रवेश तिवारी 5 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा
राम प्रवेश तिवारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते देवास में एक कार में दबोचा गया। ये बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने की है। आरोपी परियोजना अधिकारी ने उन्ही के Office में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर रितेश तँवर को नौकरी पर कंटिन्यू रखने की एवज में रिश्वत की मांग कर डाली।
हालांकि परियोजना अधिकारी एक किस्त पहले ले चुका था, और आरोपी ने रिश्वत की दूसरी किस्त ली तो मौके पर धरा गया। फरियादी का कहना है कि वो पहले ही 4,000 रुपये की पहली किस्त दे चुका था। दूसरी किस्त लेने के दौरान उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बड़ा जाल बिछाते हुए कार्रवाई कर डाली।
परियोजना अधिकारी द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर रितेश तंवर से कुल 18 हजार रुपये की रिश्वत की माँग की गई थी। वहीं रंगे हाथों पकड़े जाने पर परियोजना अधिकारी बहस करता और आरोपों से इनकार करता नजर आया।
वहीं DSP लोकायुक्त उज्जैन दिनेश चन्द्र पटेल ने कहा है कि फरियादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया और फिर परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए 5 000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

