जिला अस्पताल में बनेगा डायग्नोस्टिक सेंटर, मरीजों को मिलेगी ये सुविधा

8/16/2018 5:05:59 PM

 उज्जैन : चरक अस्पताल में जल्द ही डायग्नोस्टिक सेंटर बनेगा। यहां मरीजों की सीटी स्कैन, एमआरआई, कलर डापलर व सोनोग्राफी हो सकेगी। सुविधा शुरू होने से जिला अस्पताल व माधवनगर अस्पताल के मरीजों को निजी सेंटर्स पर नहीं जाना पड़ेगा। आउटसोर्स से सेंटर का संचालन होगा, जो तीन महीने में शुरू हो जाएगा। 
PunjabKesari
अभी जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई व कलर डॉप्लर की सुविधा नहीं है। ऐसे में मरीजों को शुल्क चुकाकर निजी सेंटर्स पर जाकर जांच करवाना पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग ने सीटी स्कैन के लिए भानपुरा से सिटी स्कैन मशीन तो भिजवाई लेकिन उसका संचालन शुरू नहीं हो पाया। मशीन माधवनगर अस्पताल परिसर में स्थित संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के कार्यालय भवन में ताले में बंद है।
PunjabKesariउज्जैन में डायग्नोस्टिक सेंटर के अच्छे  परिणाम आने के बाद प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में इसे शुरू किया जाएगा, जिसमें निजी कंपनी से सेंटर का संचालन करवाया जाएगा, जहां पर मरीजों की जांच निजी सेंटर की तरह हो सकेगी। मरीज सीटी स्कैन करवा सकेंगे। उनकी एमआरआई भी हो सकेगी। कलर डापलर जांच होगी। एडवांस तकनीक से सोनोग्राफी भी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News