रातों रात मालामाल हुआ गरीब मजदूर, खुदाई में मिला लाखों का हीरा

Thursday, Oct 29, 2020-04:45 PM (IST)

पन्ना(टाइगर खान): हीरों की नगरी पन्ना और वहां की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत बदल दें कहा नहीं जा सकता और कब कौन कहां रातों-रात लखपति करोड़पति बन जाए कोई नहीं जानता। कोरोना संकट के चलते भले ही आम आदमी की जेब पर असर पड़ा हो और उससे की आमदनी का स्रोत खत्म हो गया हो परंतु पन्ना में एक मजदूर रातों-रात लखपति बन गया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पन्ना जीके के ग्राम बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह को कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान में 7 कैरेट 2 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 से 40 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। ऐसे में यह मजदूर रातों-रात अमीर बन गया है।

PunjabKesari

क्योंकि जो हीरा मिला है वह उच्च क्वालिटी का है और अच्छे दामों में हाथों-हाथ बिक जाएगा। मजदूर को मेला हीरा के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है। और वह फूला नहीं समा रहा।

PunjabKesari

वहीं हीरा पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा करा दिया गया है। हीरा पारखी का कहना है कि उज्जवल क्वालिटी का हीरा है और आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा सरकार की रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा जमाकर्ता को दे दी जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News