खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के गृह गांव में डायरिया का कहर, सैकड़ों लोग बीमार, अस्पताल में जमी भीड़

Saturday, Aug 23, 2025-01:36 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़, स्वच्छ, सुंदर और विकसित गांव की कल्पना करने वाला क्षेत्र उस वक्त दहशत और चिंता में डूब गया, जब ग्राम देवरीभठा में सैकड़ों लोगों को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

यह गांव किसी और का नहीं, बल्कि खुद खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा का गृह ग्राम है। ऐसे में यह सवाल खड़ा करता है कि जब जनप्रतिनिधि के अपने गांव की स्थिति यह है, तो अन्य ग्रामीण अंचलों की हालत कैसी होगी?

PunjabKesari

गंदे पानी ने छीना ग्रामीणों का चैन

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गांव में घर-घर पाइपलाइन से जो पानी सप्लाई हो रहा है, वह पाइपलाइन में लीकेज के कारण गंदगी से होकर गुजर रहा था। इसी दूषित पानी को पीने के कारण लोगों में तेज उल्टी-दस्त की शिकायतें आईं और कई लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

PunjabKesari

विकास के वादों के बीच ज़मीनी हकीकत

विधायक यशोदा वर्मा द्वारा चुनावी मंचों से क्षेत्र को स्वच्छ और विकसित बनाने की बातें जरूर कही गई थीं, लेकिन गांव की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। गली-कूचों में गंदगी, बजबजाती नालियां और टूटी जल-आपूर्ति व्यवस्था लंबे समय से गांववासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News