गांव की महिला की पेट दर्द की कहानी, अस्पताल में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Thursday, Aug 21, 2025-07:14 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ इलाके से एक हैरान कर देने वाली लेकिन राहत भरी खबर सामने आई है। साल्हेवारा गांव की रहने वाली अनिता शोरी नाम की महिला बीते कई दिनों से पेट दर्द की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं। जब स्थानीय इलाज से राहत नहीं मिली, तो परिजन उन्हें गंडई के कलश हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां की डॉक्टरों की टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू की और ऑपरेशन का फैसला लिया।

PunjabKesari

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने अनिता के पेट से 6 किलो का ट्यूमर निकाला, जिसे देख सभी चौंक गए। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, अगर ऑपरेशन में देर होती, तो अनिता की जान भी जा सकती थी।

ऑपरेशन के बाद अनिता की हालत अब पूरी तरह सामान्य है, वे आराम से खाना खा पा रही हैं और उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है। परिजनों ने डॉक्टरों की टीम का आभार जताते हुए कहा कि सही वक्त पर लिया गया फैसला और डॉक्टरों की मेहनत ही अनिता की ज़िंदगी बचा पाई। यह घटना न सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र में एक मिसाल है, बल्कि यह दिखाती है कि ग्रामीण इलाकों में भी अब बेहतर इलाज की उम्मीद की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News