कहां थी अर्चना? जाना था कटनी पहुंच गई नेपाल बॉर्डर, जीआरपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
Wednesday, Aug 20, 2025-10:40 AM (IST)

भोपाल। इंदौर से कटनी के बीच सफर के दौरान रहस्यमयी तरीके से गायब हुई युवती अर्चना तिवारी (29) आखिरकार मिल गई है। करीब 12 दिन से चल रही खोजबीन के बाद मंगलवार को भोपाल जीआरपी की टीम ने उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सुरक्षित बरामद किया। यह इलाका नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है।
जीआरपी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के अनुसार, अर्चना की लोकेशन ट्रेस करने के बाद टीम मौके पर पहुंची और उसे सकुशल अपने कब्जे में लिया। पुलिस की कई टीमें पिछले दिनों मिड घाट के जंगल और अन्य इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रही थीं। आखिरकार मंगलवार को उन्हें सफलता मिल गई।
इससे पहले, अर्चना ने सुबह अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह सुरक्षित है। परिजनों को सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत उसके कॉल की लोकेशन खंगाली और वहीं से सुराग मिला। कटनी के युवा कांग्रेस नेता देवांशु मिश्रा ने भी अर्चना की मां से बातचीत की पुष्टि की थी।
उधर, जांच में यह भी सामने आया है कि ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर से छात्रा की 2 साल से पहचान थी। कहा जा रहा है कि उसी ने अपनी आईडी से मोबाइल पर इंदौर से कटनी का टिकट बुक किया था।
गौरतलब है कि 7 अगस्त को अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस (बी-3 एसी कोच) में कटनी जाने के लिए बैठी थी। ट्रेन कटनी पहुंची तो उसकी सीट पर केवल बैग रखा मिला, जबकि वह गायब थी। इसके बाद से इंदौर, भोपाल, कटनी जीआरपी और जिला पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी लगातार जंगलों में तलाश करती रही।