विधायक ने तोतलभर्री में मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Wednesday, Aug 13, 2025-02:13 PM (IST)

डोंगरगढ़ (देवेंद्र गोरले) : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के वनांचल ग्राम पंचायत तोतलभर्री में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के भव्य कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समुदाय की गौरवशाली संस्कृति, परंपराओं और उनके अधिकारों के सम्मान में किया गया था।

PunjabKesari

आदिवासी संस्कृति का सम्मान के लिए

विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति हमारी अनमोल धरोहर है। इसे संरक्षित और संवर्धित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।" उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

PunjabKesari

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन

कार्यक्रम के दौरान आदिवासी बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। पारंपरिक नृत्य और गीतों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने आदिवासी ग्रामीण महिलाओं के साथ सामूहिक सुआ नृत्य कर ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया और उनकी कला की सराहना की। इस दौरान उन्होंने समुदाय के वरिष्ठों का सम्मान भी किया।

PunjabKesari

एकजुटता और विकास का संदेश

विधायक हर्षिता स्वामी बघेल का यह दौरा आदिवासी समुदाय के बीच एकजुटता और विकास का संदेश लेकर आया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग और हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है और इस दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित नीरज बाई छेदैया जनपद सदस्य डोंगरगढ़, कविता मंडावी सरपंच,संजय कुमार उइके,सुरेश कुमार सिन्हा, दानिराम मंडावी, श्यामसिंग मंडावी, तेजराम छेदैया,शिवकुमार मंडावी,भागवत मंडावी,लेखुराम, दिनेश उइके, बिसनाथ कंवर, बालाराम, डा.मंडलोई, नेपाल सिंह, प्रीतम मंडावी, प्रकाश वर्मा, जंघेल, अशोक, अश्वन एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता सामाजिक गण, ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News