बड़ा माल डकार गया! डाइट बाबू 6 साल से कर रहा था गबन, मामला खुलते ही हुआ गायब

Friday, Oct 24, 2025-05:53 PM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। डाइट प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय सहायक गजेंद्र सिंह बैस ने पिछले 6 सालों से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 10 लाख 53 हजार रुपए से ज्यादा का गबन किया।

जानकारी के मुताबिक, डाइट में पढ़ रहे डीएड विद्यार्थी अपनी फीस और संस्थान विकास निधि का पैसा जमा करते हैं, जिससे संस्थान में क्रय की गई सामग्री के बिलों का भुगतान किया जाता है। लेकिन गजेंद्र सिंह ने बिलों का भुगतान न कर, रकम अपने खाते में डुबाई।

मामला सामने आने के बाद डाइट प्राचार्य नरेंद्र प्रसाद मलगाम ने पुलिस में शिकायत की। अब गजेंद्र सिंह अपने सरकारी आवास में ताला लगाकर परिवार सहित लापता हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

वहीं विभागीय स्तर पर भी उसके कार्यालयीन कार्यकाल, वित्तीय लेनदेन और अन्य दस्तावेजों की सख्त जांच शुरू कर दी गई है।

इस मामले ने बालाघाट के डाइट संस्थान में सनसनी फैला दी है और लोगों में सवाल उठ रहा है—“क्या सरकारी बाबू की निगरानी इतनी कमजोर है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News