चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- जन दबाव में ही सही गिरफ्तार तो किया
Friday, Sep 20, 2019-12:48 PM (IST)

भोपाल: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद की यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला किया है।
जन दबाव में ही सही, चिन्मयानंद को आख़िर गिरफ़्तार तो किया
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 20, 2019
देर से ही सही, अपनी हल्ला करने वाली ट्रोल भीड़ की फ़र्ज़ी दहाड़ को नहीं सुना और हिंदू धर्म को बदनाम करने वाले अपराधी के विरुद्ध क़ानून का डंडा चलाया
रामराज्य आदर्श हो, तो राम का नाम बदनाम करने वालों के साथ नहीं होना चाहिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट में कहा कि जन दबाव में ही सही, चिन्मयानंद को आख़िर गिरफ़्तार तो किया। देर से ही सही, अपनी हल्ला करने वाली ट्रोल भीड़ की फ़र्ज़ी दहाड़ को नहीं सुना और हिंदू धर्म को बदनाम करने वाले अपराधी के विरुद्ध क़ानून का डंडा चलाया रामराज्य आदर्श हो, तो राम का नाम बदनाम करने वालों के साथ नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि लॉ स्टूडेंट के यौन शोषण मामले में SIT ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने शुक्रवार को चिन्मयानंद को उसके आश्रम से गिरफ्तार किया। मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।