महाकुंभ से वायरल हुई गर्ल मोनालिसा को जिस डायरेक्टर ने फिल्म की थी ऑफर, उस पर लगा रेप का आरोप, गिरफ्तार

Monday, Mar 31, 2025-03:43 PM (IST)

महेश्वर। महाकुंभ मेले से वायरल हुई मध्य प्रदेश की मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगा है, पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद सनोज को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के नवी करीम थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। डायरेक्टर ने एक युवती के साथ कई बार रेप किया है, पीड़ित युवती के मुताबिक आरोपी से उसकी मुलाकात 2020 में हुई थी। यह बातचीत सोशल मीडिया के जरिए हुई थी इसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही। डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को युवती को फोन लगाया और कहा कि वह झांसी में है।

युवती ने उससे मिलने से इनकार कर दिया, अगले दिन आरोपी ने फिर युवती को फोन किया और रेलवे स्टेशन पर बुलाया था। आरोपी उसे अलग-अलग जगह ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो भी बना लिए थे और युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा फिल्मों में काम दिलाने का झांसा भी दिया था।

इसके बाद पीड़ित युवती मुंबई आकर आरोपी के साथ रहने लगी थी। यहां पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की, फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और कहा कि किसी को कुछ बताया तो फोटो वायरल कर देगा, जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया है। 

आपको बता दें कि सनोज मिश्रा ने महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर की थी, इस घोषणा के बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News