निवाड़ी में भ्रष्टाचार, स्कूलों में हुए शौचालय निर्माण कार्य में लगे धांधली के आरोप
Friday, Mar 28, 2025-11:30 AM (IST)

निवाड़ी। (कृष्ण कांत बिरथरे): मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। जहां स्कूलों में शौचालय निर्माण कार्य में जमकर धांधली के आरोप लगे हैं।84 लाख रुपए से अधिक की राशि से बनाये जा रहे शौचालय में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य और जमकर कमीशनखोरी हुई है,स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक यंत्री राजेन्द्र समाधिया ने कहा कि निरीक्षण के दौरान हमने भी देखा गुणवत्ताहीन कार्य, जिला परियोजना समन्वयक फूल सिंह दिनकर को तो ये भी पता नहीं कि जिले के स्कूलों में कितने शौचालय के निर्माण हो रहा है और कितने रुपए एक शौचालय के लिए स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने भी सही मॉनिटरिंग नहीं होने की बात स्वीकार की है और कार्यवाही की बात कही है। निवाड़ी जिले में चिन्हित 30 स्कूलों में सर्वसुविधा युक्त बालक शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख 78 हज़ार और बालिका शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख 93 हज़ार की राशि सरकार द्वारा स्कूल प्रबंधन को भेजी गई जो प्रदेश में मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास से भी अधिक है। ऐसे में जिला शिक्षा केंद्र निवाड़ी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के शौचालयों के निर्माण कार्य और कुछ स्कूलों में मरम्मत कार्य में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं।
जिला शिक्षा केंद्र के अंतर्गत 30 शौचालयों का निर्माण कार्य के लिए 84 लाख 30 हजार रुपये की लागत से और 26 स्कूलों में मरम्मत का कार्य 48 लाख 64 हजार 900 रुपये की लागत से कराया जाना था। लेकिन मॉनिटरिंग में कमियों के कारण शौचालयों का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से किया गया है। कुछ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि उन्हें इंजीनियरों को 25% कमीशन देना पड़ रहा है इसके अलावा, शौचालय निर्माण कार्य में कई गुना अधिक सामग्री का उपयोग किया गया है, जो गंभीर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। इस मामले में विभाग के सहायक यंत्री राजेंद्र ने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण सभी शौचालयों की मॉनिटरिंग नहीं की जा सकी,लेकिन जहां मॉनिटरिंग की गई, वहां गुणवत्तापूर्ण कार्य पाया गया है सही कार्य नहीं किया जा रहा है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग में शौचालय निर्माण में जमकर घोटाला और कमीशन खोरी की गई है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, स्कूलों के शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक फूल सिंह दिनकर का कहना है कि शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की बात सामने आई है, जिसकी वह जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।