मुरैना में नवविवाहित महिला की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
Sunday, Mar 23, 2025-11:42 AM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लालपुर गांव में एक 20 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला की पहचान अंजू के रूप में हुई है, जो गिरवर का पुरा की रहने वाली थी। अंजू की शादी लालपुरा के रहने वाले उम्मेद सिंह से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही वह ससुराल में परेशान रहने लगी थी। यह घटना शनिवार की है, महिला के शव का पोस्टमार्टम रविवार को पोरसा में किया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, महिला के परिवार वालों का आरोप है कि अंजू की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। महिला के मायके वालों का आरोप है की ससुराल पक्ष अंजू को लगातार प्रताड़ित कर रहा था, वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।