बैतूल में ससुर और दामाद की हुई संदिग्ध मौत, शराब पीकर आए और फिर नहीं उठ पाए
Saturday, Mar 22, 2025-05:57 PM (IST)

बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम तरोड़ा कला गांव में ससुर और दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने साथ में शराब पी थी, जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। मृतकों का नाम मानकराम बेले पिता साहेब राव बेले और बलराम पिता आनंद लाल बगाहे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों हंसी-खुशी घर से निकले थे और कुछ देर बाद ही बेहोशी की हालत में घर लौटे। परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए मुलताई पहुंचाया था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक, दोनों ने घर से निकलने से पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं जताई थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने साथ में शराब पी थी। विशेषज्ञों के अनुसार, मौत के पीछे जहरीली शराब का संदेह है या फिर उन्होंने शराब के साथ कुछ और मिला लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और इलाके में जहरीली शराब की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मौत जहरीली शराब के कारण हुई है, तो यह प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। फिलहाल, सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं।