छिंदवाड़ा में पलटी बस पांच लोग घायल, महिला की हालत गंभीर..

Friday, Mar 14, 2025-11:09 AM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नरसिंहपुर से बटकाखापा जा रही साईं राम ट्रेवल्स की बस गुरुवार की रात को पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 तत्काल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, 32 सीटर बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित हो गई थी और पलट गई बस पलटते ही चीख - पुकार मच गई थी।

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बटकाखापा पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News